Social issues, सामाजिक मुद्दे

जीवन का महत्व समझें और उसका सदुपयोग करें।

जीवन का महत्व समझें और उसका सदुपयोग करें।

`मनुष्य प्रक्रति का सर्वश्रेष्ठ प्राणी है। ईश्वर ने उसे अन्य जीवों की तुलना में बहुत अधिक शक्तियाँ तथा सुख सुविधाएं दी हैं इसका भी एकमात्र कारण यही है कि ईश्वर चाहता है हम आदर्शनिष्ठ जीवन जियें, अपनी शक्तियों का सदुपयोग करें ।  नीचे लिखी कहानी सत्य घटना पर आधारित है इस लेख को  पड़कर आप अवश्य ही चकित होंगे के मनुष्य अपने जीवन को किस तरह दूषित कर रहा है।
आप सभी ने इंजीनियर श्रीनिवास की स्टोरी तो सुनी ही होगी श्रीनिवास ने अटल सेतु मुंबई पर अपनी कार रोकी और समुद्र में कूदकर जान दे दी। श्रीनिवास की पत्नी और 4 साल की बेटी है।
38 साल का श्रीनिवास डोंबिवली में रहता था। श्रीनिवास ने खुद को समाप्त कर लिया, लेकिन अपनी पत्नी और बेटी के लिए कितनी मुसीबत खड़ी कर गया। सोचिए वह फ्लैट में रहता था, कार से चलता था, किंतु कर्ज के बोझ तले भी दबा हुआ था। एक इंजिनियर इतना तो कमा ही सकता था तीन लोगो का पेट पाल सके। लेकिन वह जीवन से हार मान गया।
शहर में रहने वाला मध्यमवर्गीय कथित शिक्षित युवा आज के दौर में सबसे अधिक मानसिक तनाव का शिकार है। दिखावे की जिंदगी जीने को लालायित युवा अति महत्वाकांक्षा का इतना शिकार है कि समाज में दिखावे की जिंदगी जीने के लिए, अपने दोस्तों के बीच अपनी झूठी शान दिखाने के लिए कर्ज के बोझ तले दबने लगता है।
क्रेडिट कार्ड और EMI का भ्रमजाल भौतिक सुख सुविधा का दिवा स्वप्न दिखा देते हैं। महानगरों में चंद साल व्यतीत करने पर 0 एडवांस पर महंगे फ्लैट उपलब्ध हैं। बिल्डर अपना पैसा लेकर किनारे हो जाते हैं और बैंक की ईएमआई शुरू हो जाती है। फ्लैट की सजावट सुख सुविधा के लिए सबकुछ ईएमआई पर उपलब्ध है। लेकिन जब किस्त भरने का सिलसिला शुरू हो जाता है तो न फ्लैट का सुख मिलता है और न ही सजावटी सामानों का।
बनावटी जीवन का दिवा स्वप्न सबसे अधिक इन्हीं युवाओं के जीवन को नर्क बनाया है। दिखावे की जिंदगी जीने की चाहत एक ऐसे जाल में फांस लेती है जो जिंदगी को ही खत्म करने के बारे में सोचती है।
श्रीनिवास यदि अपने परिवार से, अपने मित्रों से चर्चा करता तो कोई रास्ता निकल सकता था। उसकी पत्नी और बेटी शायद बेसहारा नहीं होती। लेकिन अंदर ही अंदर घुट रहे श्रीनिवास को जिंदगी को नकार कर मौत चुनना ही आसान लगा। डिजिटल युग में हम समाज से अलग हो गए। परिवार से अलग हो गए। अपनो से विचार विमर्श करना छोड़ दिए। यह एकांकी जीवन आखिर हमें किस ओर ले जा रहा है।

जीवन का महत्व – जीवन अमूल्य है, इसके महत्व को समझे ओर इसका सदुपयोग करें ।

जीवन का महत्व-जीवन को बेहतर बनाने के कुछ महत्वपूर्ण उपाय

हर इंसान अपनी ज़िंदगी को अच्छे ढंग से जीना चाहता है, जिसके लिए वह कितने कड़ी मेहनत करते हैं ताकि ज़िंदगी अच्छी बन जाए। जीवन को चलाने के लिए व्यक्ति के पास पैसे तथा खुशी होना अनिवार्य है, लेकिन इंसानों को सोचने, समझने और महसूस करने का गुण दिया है। जिससे वह सोचकर, समझकर और महसूस करके अपना अच्छा बुरा समझ सकता है, जिससे वह अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।

स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं

शरीर और दिमाग को सेहतमंद बनाने वाले पौष्टिक आहार खाएं। ऐसे पौष्टिक आहार का सेवन करें, जो विटामिन और खनिजों से भरपूर हो। ये मस्तिष्क कोशिकाओं को स्वस्थ रखकर डिप्रेशन और चिंता से लड़ने में मदद कर सकते हैं। अपनी रूटीन में मौसमी फल सब्ज़ियों के साथ-साथ नियमित मात्रा में पानी पीने पर ज़ोर दे। जंक फूड से जितना हो सके दूरी बनाए।

सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी

अपने ज़िंदगी को सोशल मीडिया पर निर्भर न करें। सोशल मीडिया पर झूठ बोलने, लोगों के पोस्ट और स्टेटस पढ़ने से आप जीवन में प्रोडक्टिव नहीं बना पाएंगे। यह आपकी चिंता, ईर्ष्या और अवसाद को भी बढ़ा सकता है। इसलिए, इंटरनेट पर घंटो लगे रहने के बजाय, वास्तविक जीवन में वास्तविक प्यार दें। चैटिंग के बदले कम से कम वॉइस ऑवर डालकर अपनी बात पूरी करें। अपनी भावनाओं को वीडियो कॉल पर कहें। सोशल मीडिया का सही उपयोग करें। शॉर्ट कर्ट की भाषा को दूर करें अपनी भावनाओं को सही रूख दें।

संजोएं खुशी के पल

अपने समय का सदुपयोग करें। अपने कीमती समय को सोशल मीडिया, वीडियो गेम और अन्य गतिविधियों पर खर्च करने के बजाय जो भविष्य में अच्छी यादें दे ऐसा कुछ करें। अपने परिवार और प्रियजनों के साथ समय बिताएं। उनके साथ खाना खाएं, उनके साथ कही घूम आएं और उनके साथ जीवन का आनंद लें।

ईको फ्रेंडली तरीके अपनाएं

अपने घर में जिन चीज़ों का इस्तेमाल करे वह रिसकाइल हो सके। चीज़ों को दोबारा इस्तेमाल करने  पर ज़ोर दे। घर में और घर के आसपास पौधे लगाए ताकि प्रदूषण को कम करने में मदद मिले। लोकल और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स ही खरीदें। सामान खरीदते समय प्लास्टिक के बजाय कपड़ा बैग्स का उपयोग करें। घर का ग्रीन वेस्ट सबसे आसानी से रिसाइकल किया जा सकता है। इसे खाद का रूप देकर घर के आस-पास लगे पेड़ों में इसका इस्तेमाल करके हरियाली फैलाने का काम करें।

प्रकृति से प्यार

दिन में कुछ समय पेड़-पौधों के साथ गुजारें। पक्षियों, जीव जंतुओं की हरकतों को ध्यान से देखिये। अच्छा लगेगा और मन हल्का व सुकून मिलता है।

नयी चीजें सीखने की आदत डाले

कुछ नया सीखने की आदत से ज़िंदगी में नया बदलाव का आनंद मिलता हैं। नई चीज़ों और बातों से ज्ञान बढ़ता है, सोशल वेल्यू बढ़ती हैं और ज़िंदगी में उत्साह और ऊर्जा बनी रहती है। नई चीज़ों को सीखने से तनाव का स्तर कम होता है और आपको मानसिक तौर पर मजबूत बनाती है।

नेक काम करते रहें

ऐसा काम करें जिससे आपको खुशी मिलें, दूसरों का भला हो, दूसरों को फायदा पहुंचे। कोई भी एक अच्छा काम रोज़ाना कीजिये। जैसे किसी भूखे को खाना खिलाना, किसी गरीब की मदद करना, किसी बुजुर्ग को सड़क पार करवाना, बस या ट्रेन में सफर करते समय किसी महिला या बुजुर्ग को सीट देना। पक्षियों को दाना डालना, किसी बीमार व्यक्ति की सेवा करना, गरीब बच्चों को पढ़ाना, किसी का कोई काम कर देना, अपने माता पिता या घर के बुजुर्ग के पैर दबा देना आदि।

ऐसे बहुत से काम हैं जो आप कर सकते हैं और जब ये काम आप दिल से करेंगे, तो आपको आंतरिक खुशी होगी, सच्चा सुकून मिलेगा और बदले में आपको बहुत सा प्यार और दुआएं मिलेंगी। इस तरह से आप एक अच्छे इंसान होने की पहचान बनेगी और आप अपने साथ दूसरों का जीवन भी बेहतर बना सकते हैं।

 

हमारे आर्टिकल्स पड़ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद , आप को सबस्क्राइब भी कर सकते हैं  पुनः धन्यवाद ।

Also Read:

जीवन में परिवर्तन या बदलाव क्यों जरूरी है ? Dileep Gautam

Also Visit: eStudyzone