UPPSC Result 2023: 19 कैटेगरी में कुल 253 पदों पर बहाली होनी थी. इनमें से दो पद अब भी खाली हैं।
यूपी पीसीएस के नतीजे घोषित, 55 SC और दो ST अभ्यर्थियों का चयन, खाली रह गए दो पद।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (UPPSC) ने प्रोविजनल सिविल सर्विसेज 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार के टॉपर हैं UP के सहारनपुर जिले के देवबंद से सिद्धार्थ गुप्ता . प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे स्थान पर और हरदोई जिले के सात्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे।
PCS 2023 में 68 जिलों के 251 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इनमें 167 पुरुष अभ्यर्थी और 84 महिला अभ्यर्थी चयनित घोषित की गई हैं. टॉप 10 की लिस्ट में 8 पुरुष और 2 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीं, टॉप 20 में 13 पुरुष और 7 महिलाएं हैं. महिलाओं का सफलता प्रतिशत लगभग 33.46% है।
इस परीक्षा में 77 OBC, SC के 55 और ST के दो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. 19 प्रकार के पदों के लिए कुल 253 पदों पर बहाली होनी थी. इनमें से दो पद अभी भी खाली हैं।
PCS 2023 के टॉपर्स की लिस्ट इस प्रकार है –
- सिद्धार्थ गुप्ता- देवबंद
- प्रेम शंकर पांडेय- प्रयागराज
- सात्विक श्रीवास्तव- हरदोई
- शिव प्रताप- मैनपुरी
- मनोज कुमार भारती- बहराइच
- पवन पटेल- चित्रकूट
- शुभि गुप्ता- मेरठ
- निधि- अयोध्या
- हेमंत- बक्सर, बिहार
- महादेव उपाध्याय- कासगंज
- श्वेता सिंह- जौनपुर
- अंजनी यादव- लखनऊ
- पूर्णेन्दु मिश्र- कुशीनगर
- मुद्रा रहेजा- सोनीपत
- मयंक कुंडु- करनाल
- सुनिष्ठा सिंह- बहराइच
- हर्षिता देवड़ा- उज्जैन
- विमल कुमार- रामपुर
- अंकित तिवारी- प्रतापगढ़
- दीपक सिंह- बाराबंकी
पिछले साल 22 दिसंबर को मेंस की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. मेंस परीक्षा में इंटरव्यू के लिए 451 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू आयोजित किए गए थे. तीन अभ्यर्थी इंटरव्यू में अनुपस्थित रहे थे।
PCS 2023 में 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था. प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी शामिल हुए. मेंस परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. फाइनल रिजल्ट 23 जनवरी को आया।