फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन 25 जनवरी को जयपुर आने वाले हैं. मैक्रॉन (French President Emmanuel Macron) इस साल के गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) के मुख्य अतिथि हैं और इसी सिलसिले में दो दिवसीय दौरे पर भारत आने वाले हैं।
पिछले साल, जुलाई में PM मोदी पेरिस (Paris) में बैस्टिल डे – फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस – परेड (Bastille Day Parade) के गेस्ट ऑफ़ ऑनर थे. इस साल गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति मैक्रॉन भारत दौरे पर होंगे. उनके प्रतिनिधिमंडल में कई मंत्री, CEO, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक क्षेत्रों की हस्तियां शामिल होंगी।
भारत और फ्रांस पक्के मित्र हैं. आज से नहीं, 25 सालों से. रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, आतंकवाद विरोधी अभियानों, शिक्षा, परमाणु ऊर्जा, साइबर सुरक्षा, जैसे मुद्दों पर साथ खड़े रहते हैं. साल 1998 में इस पार्टनरशिप पर दस्तख़त किए गए थे और साल-दर-साल इसमें बेहतरी ही हुई है. दोनों ही देश एडवांस्ड डिफ़ेंस टेकनोलॉजी (Advanced Defense Technology) बनाने और प्रोड्यूस करने में एक-दूसरे का सहयोग करते हैं. फ्रांस ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारत की बढ़ती भूमिका का लगातार समर्थन किया है. भारत की UN सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सदस्यता के लिए जिरह भी की है।
25 जनवरी को जयपुर में फ़्रांस के राष्ट्रपति के लिए एक भव्य स्वागत की योजना बनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ख़ुद उन्हें रिसीव करेंगे. फिर साथ में मोटरसाइकिल परेड देखेंगे, शहर के शाही महलों में से एक में बड़ा भोज रखा गया है।
PM मोदी और राष्ट्रपति मैक्रॉन 16वीं सदी के UNESCO विश्व धरोहर स्थल आमेर क़िला घूमेंगे. इसके बाद दोनों नेता त्रिपोलिया गेट तक चलेंगे और वहीं से जितना शहर दिखता है, उतना देखेंगे. इसके बाद दोनों नेता रामबाग होटल जाएंगे. फिर शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होने की भी संभावना है, जहां रक्षा और रणनीतिक क्षेत्रों में बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है।